सकरा: सकरा हाईस्कूल परिसर में जनसुराज की जनसभा, पीके ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री पर कसा तंज
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड मुख्यालय के समीप हाईस्कूल परिसर में प्रशांत किशोर ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे में जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ये पेपर लीक और युवाओं पर लाठी चलाने वाली सरकार है। अब लोगों को नीतीश कुमार से पैसा नहीं, कुर्सी खाली चाहिए।