तिंवरी: तिंवरी में कल, यानी शनिवार को दो घंटे की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
क्षेत्र के उपभोक्ताओं को कल सुबह दो घंटे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।सहायक अभियंता सुरेन्द्र सिंवर ने बताया कि 220kv gss पर आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते सुबह 7बजे से 9बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।इस दौरान तिंवरी,बालरवा,गगाड़ी,घेवड़ा, जेलू,रिनिया,भेंसेर कोतवाली,बड़ाकोटेचा,मालूंगा,मंडियाई खुर्द,बडला बासनी और शिवनगर सहित आसपास के क्षेत्र बाधित रहेगी।