खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र की भरगड़ा की ढाणी में एचसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी के मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से करीब पांच लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात एवं 35 हजार रुपए नकद चुरा ले गए। तिहाड़ा निवासी सुमेर सिंह ने भरगड़ा की ढाणी में मकान बना रखा है।