खरगौन: अहीर धामनोद में मक्का की फसल जलकर हुई खाक, पड़ोसी के पराली जलाने से लगी आग
खरगोन जिले के ग्राम अहिर धामनोद में मक्का के खेत में आग लग गई जिससे मक्का की कटी हुई फसल जलकर खाक हो गई पीपल झोपा निवासी किसान यशवंत उपाध्याय ने आज बुधवार को बताया कि खेत में करीब तीन बीघा में लगी हुई मक्का की उपज को काट कर रखा हुआ था उम्मीद थी 50 से 60 क्विंटल पैदावार होगी पड़ोसी के खेत में पराली जलाने के कारण से यह घटना हुई है ।