सरैयाहाट: सरैयाहाट CHC सभागार में पौडेयाहाट विधायक, बीडीओ और चिकित्सा प्रभारी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया
सरैयाहाट/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में बुधवार 1:00 पीएम को पड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव बीडीओ राहुल कुमार सानू चिकित्सा प्रभारी प्रभा रानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक प्रदीप यादव ने अपने संबोधन में बताया स्वस्थ नारी घर की नीव होती है जिससे परिवार समृद्ध और मजबूत होता है।