रामगढ़: चिड़वाई गांव में शराब बिक्री के खिलाफ़ महिला आक्रोश भड़का, प्रशासन हरकत में—ठेका बंद मिला, जांच शुरू
Ramgarh, Alwar | Nov 24, 2025 रामगढ़ क्षेत्र के चिड़वाई गांव में शराब की बिक्री को लेकर पिछले दो दिनों से माहौल गरमाया हुआ है। गांव में बढ़ते नशे के प्रचलन और युवाओं के बिगड़ते भविष्य को लेकर रविवार शाम सैकड़ों महिलाओं ने शराब के ठेके पर धावा बोल दिया। महिलाओं का गुस्सा इस कदर उफान पर था कि उन्होंने ठेके के बाहर नारेबाजी कर जमकर विरोध दर्ज कराया और ठेका तुरंत बंद करने की मांग उठाई।