ग्राम पंचायत सकतपुर की सूर्यांश कॉलोनी के ग्रामीण 8 दिनों से बिजली और पानी के बिना परेशान हैं। समस्या से आक्रोशित रहवासियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया और बिजली कंपनी व सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की। अस्थायी लाइन काटे जाने से हालात बिगड़े। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे में समाधान नहीं हुआ तो नेशनल हाईवे बायपास पर चक्काजाम करेंगे।