मनोहरथाना: मनोहरथाना तहसीलदार माधोलाल बैरवा ने 59 अतिक्रमणकारियों को एक माह के सिविल कारावास से दंडित किया
मनोहर थाना तहसील व कार्यवाहक मजिस्ट्रेट माधोलाल बैरवा ने हल्का पटवारी सरेडी द्वारा अतिक्रमणकारियों को हिदायत देने के बावजूद भी सरकारी चारागाह भूमि से अतिक्रमण नहीं हटने पर 59 अतिक्रमणकारियों को एक माह के सिविल कारावास से दंडित किया। सभी के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कर काम खेड़ा थाना प्रभारी को सौंप गए ।