मनासा: पटाखे की चिंगारी से भागर के गोदाम में भीषण आग, लाखों का सामान खाक
Manasa, Neemuch | Oct 20, 2025 रविवार की रात मनासा नगर के बीचों-बीच नाई गली में सत्यनारायण पिता मोहनलाल झवर के भंगार के गोदाम में पटाखे की चिंगारी से भीषण आग लग गई ,देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया,भीषण आग की वजह से गोदाम में पड़ा सारा सामान जलकर खाक हो गया बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में करीब 3 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है