रानीश्वर: मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर से सिंचाई के लिए 150 क्यूसेक पानी छोड़ा गया
बुधवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर के नुडुईबाथान गांव के पास क्षतिग्रस्त सीडी की मरम्मत कराकर नहर से सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया है. मुख्य नहर के नुडुईबाथान के पास सीडी से पानी लिकेज होने से आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. करीब 5-6 दिनों तक नहर में पानी आपूर्ति बंद रख कर क्षतिग्रस्त नहर की मरम्मत कराने के बाद डेढ़ सौ क्यूसेक पानी...