निम्बाहेड़ा: निंबाहेड़ा में ट्रेन की चपेट में आया युवक, हुई मौत
शनिवार देर रात निंबाहेड़ा में हुए हादसे में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना मोती बाबजी पुलिया के पास देर रात ये घटना हुई। मृतक की पहचान राजेश पुत्र बंसीलाल राव निवासी निंबाहेड़ा के रूप में हुई है, जो बैंड बजाने का कार्य करता था। जानकारी के अनुसार, वह रात में मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था और कुछ ही दूरी पर ट्रेन की चपेट में आ गया।