ग्यारसपुर क्षेत्र के मानोरा में शुक्रवार दोपहर 1 बजे एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चों से पानी की टंकी की सफाई कराए जाने का मामला सामने आया है। एक दिन पहले इसी टंकी का गंदा पानी पीते हुए एक बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।मामले की कवरेज करने पहुंचे पत्रकार से शिक्षक मोहन शर्मा द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने का भी आरोप है।