गभाना क्षेत्र के गांव जामुनका निवासी मुनफैद अली ने पशुओं के चारे के लिए सड़क किनारे करब को रख रखा था। शुक्रवार देर रात में करीब साढ़े दस बजे अज्ञात कारणों से करब में आग लग गई। जानकारी पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया।