गाजीपुर में भारी बारिश से फसल बर्बाद होने पर किसानों का कहना है कि उनकी मेहनत पर एक झटके में पानी फिर गया है। धान की तैयार फसल बर्बाद हो चुकी है, वहीं सरसों, मटर और आलू की बोआई का सपना भी डूब गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी हरकत में आ गया है। एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार ने बताया कि मोंथा चक्रवात का असर जिले की सभी तहसीलों में देखने को मिला है।