मुंगेली: मुंगेली में 27वां माता परमेश्वरी महोत्सव 5 जनवरी से, रायगढ़ के छोटू देवांगन करेंगे संगीतमय कथा वाचन
1 नवंबर 2025 दिन शनिवार को 11:00 बजे देवांगन समाज मुंगेली द्वारा माता परमेश्वरी महोत्सव का 27वां वार्षिक आयोजन इस वर्ष 5 जनवरी से 11 जनवरी तक देवांगन बाड़ा परिसर में भव्य रूप से किया जाएगा।महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहेगा — रायगढ़ के प्रसिद्ध कथावाचक छोटू देवांगन द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कथा वाचन, जो पहली बार मुंगेली में अपनी कथा प्रस्तुत करेंगे।