बलौदा: कोसमंदा गांव के अमरैया पारा के दुर्गा पंडाल में निकाली गई भव्य झांकी, लोगों में उत्साह देखा गया
जांजगीर चांपा के बलौदा विकास खंड के कोसमंदा गांव के अमरैया पारा के दुर्गा पंडाल में भव्य झांकी निकाली गई है. यहां झांकी को देखकर लोगों में उत्साह है। आपको बता दे कि कोसमंदा गांव के अमरैया पारा के श्री आदर्श गणेश एवं दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करते है. इससे लोगों में उत्साह रहती है. पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य कार्यक्रम आयोजित।