बलियापुर: बलियापुर में भट्ठा मजदूरों ने सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से अपनी मांगों को लेकर की मुलाकात
बलियापुर के भट्ठा मजदूरों ने सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो से मुलाकात की। मजदूरों ने न्यूनतम मज़दूरी दर बढ़ने के बावजूद समय पर भुगतान न होने और कुशल श्रमिकों को उचित मूल्य न मिलने की शिकायत की। विधायक ने भट्ठा मालिकों के साथ बैठक कर माँगों को रखने का आश्वासन दिया।