बड़सर: जौड़े अम्ब पंचायत में गिरा रिहायशी मकान, पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने लिया जायजा
बड्सर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली जौड़े अम्ब पंचायत में रिहायशी कच्चा मकान गिर गया। जिसका जायजा बड्सर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह डोगरा ने शनिवार को करीव 1 बजे लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए उन्होंने फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को फौरी राहत प्रदान की जाए।