लालगंज तहसील क्षेत्र के लहंगपुर बाजार में गुरुवार दोपहर करीब 12:00 बजे सवर्ण समाज के लोगों ने यूजीसी काला कानून वापस लो का पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारियों के हाथों में बैनर पोस्टर थे जिस पर लिखा था "काला का कानून वापस लो" सवर्ण समाज के लोगों का कहना है कि यह कानून उनके हितों के खिलाफ है। यह समाप्त हो।