मोहन बड़ोदिया: उर्वरक विपणन केंद्र मोहन बड़ोदिया में मशीन नहीं चलने के चलते किसान हो रहे परेशान, नहीं दिया जा रहा खाद #jansamasya
उर्वरक विपणन केंद्र मोहन बड़ोदिया में मशीन नहीं चलने के चलते दर्जनों किसान हो रहे परेशान, किसानों ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे मीडिया से चर्चाकर बताया कि वह सुबह से बिना खाना खाए आए और अपने नंबर को लेकर अपने कागज लाइन में रखे है, लेकिन मशीन नहीं चलने के चलते किसानों को उर्वरक नहीं दिया जा रहा, वही मोहन बड़ोदिया में भी निजी दुकानों पर भी उर्वरक स्टॉक नहीं होने