नईगढ़ी: मऊगंज: नईगढ़ी थाना क्षेत्र के लेड्डुआ गांव में मुरुम खदान में डूबने से महिला की मौत
Naigarhi, Rewa | Nov 5, 2025 पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी मुन्नू साकेत ने बताया कि वह मजदूरी के सिलसिले में गांव से बाहर गया हुआ था। शाम करीब 5:30 बजे गांव के सतेन्द्र साकेत ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी चाचा की बेटी निर्मला साकेत पानी भरी मुरुम खदान में डूब गई है।