मनकापुर: खोड़ारे क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की घटना, पुलिस जांच में जुटी
Mankapur, Gonda | Sep 16, 2025 खोडारे थाना क्षेत्र के कोल्हई गरीब गोर्रा गांव मे मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर घर से कीमती सामान व नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच पडताल की जा रही है और शीघ्र ही आरोपियों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।