विजयराघवगढ़: विजयराघवगढ़-बरही मार्ग पर जर्जर महानदी पुल दे रहा मौत को दावत, प्रशासन मौन
विजयराघवगढ़–बरही मार्ग पर मौत को दावत देता जर्जर महानदी पुल, प्रशासन बना मौन दर्शक” विजयराघवगढ़। विजयराघवगढ़–बरही मार्ग का पुराना महानदी पुल इस समय दुर्घटना को खुला निमंत्रण दे रहा है। पुल पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, लोहे की सरिया बाहर निकल आई है और किसी भी समय बड़ी जनहानि की आशंका बन गई है। हैरानी की बात यह है कि प्रशासनिक अधिकारी रोज़ाना इसी पुल