नैनीताल: नैनीताल की मॉल रोड पर बड़ा खतरा, शहर के लोगों के लिए बनी बड़ी चिंता
शहर की मालरोड को बीते आठ सालों से स्थाई ट्रीटमेंट नहीं मिलने का तो यही हश्र होना था। क्षतिग्रस्त हो रही सड़क में कभी आईआईटी रुड़की तो कभी अन्य टीएचडीसी के विशेषज्ञ अध्ययन करते रहे। सड़क पर पड़ रही दरारें चेतावनी देती रही, मगर लोनिवि फौरी राहत के तौर पर दरारों में कोलतार की लीपापोती करती रही। रविवार करीबन 12:00 बजे दरारे रहे हैं देखी गई