टेहरोली: बंगरा बंगरी में भूसे से भरा ट्रैक्टर पलटा, टला बड़ा हादसा, चालक ने कूदकर बचाई जान
आज सोमवार को ग्राम बंगरा बंगरी में समय शाम 6 बजे एक चालक अपने ग्राम फूलखिरिया से भूसा भरकर की टहरोली की तरफ जैसे ही गया तो मोड़ पर उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित होगा | गहरी खाई में जा गिरा ट्रैक्टर चला रहे चालक ने खाई में कूद कर के अपनी जान बचाई गनीमत रही की उसे समय आने जाने वाले राहगीर कोई चपेट में नहीं आए नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था |