महसी: ठकुरन गरेठी से चोरों ने पिकअप में भैंस-पड़िया लादकर किया चोरी, पशुपालक को हुआ भारी नुकसान
हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गरेठी गुरुदत्त सिंह के ठकुरन गरेठी गांव में शुक्रवार–शनिवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोर पिकअप में भैंस और पड़िया लादकर फरार हो गए। पीड़ित पशुपालक सुरेश सिंह ने बताया कि दोनों पशु घर के सामने मड़हे में खूंटे से बंधे थे। भैंस की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी, जिसे उन्होंने समूह से कर्ज लेकर खरीदा था और दूध बेचकर किस्त चुका रहे थे।