जोधपुर: डॉ. SN मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग भर्ती के खिलाफ नर्सेज ने किया प्रदर्शन
निविदा नर्सिंग भर्ती के विरोध में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया के नेतृत्व में महिला और पुरुष नर्सेज ने सोमवार दोपहर 3बजे मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन करके भर्ती निरस्त करने की मांग की गई। जिसमें निविदा भर्ती में 302 नर्सिंग अधिकारी लगाने का विरोध व्यक्त किया। इस दौरान तख्तियों, नारों तथा बैनर से विरोध व्यक्त किया।