कामडारा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गाँव तुरबूल डीपा के पास आज मंगलवार की शाम मे एक बाइक अनियंत्रित हो गई थी।जिसमें बाइक चालक गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गया था।वहीं ईलाज के दौरान सीएचसी कामडारा मे उसकी मौत हो गई।चिकित्सक डा. परेश बेदिया ने इसकी पुष्टि की और परिजनों को इसकी सूचना दी।