बांसवाड़ा: बाहुबली कॉलोनी में दिनदहाड़े महिला के गले से 9 तोला सोने की चेन छीन ले गया बाइक चालक, सीसीटीवी में कैद
घटनासीसीटीवी कैमरे में कैद भागवंती देवी पत्नी महावीर बाहुबली कॉलोनी के सुमती नाथ जैन मंदिर पहुंची और वहां से दर्शन करने कपीड़िता के पुत्र अनिल ने बताया कि उनकी मां के गले में एक सोने के मोतियों से बनी जपमाला और दो चैन थी, जिनका कुल वजन लगभग 90 ग्राम है। बांसवाड़ा शहर में दिनदहाड़े हुई चेन स्नेचिंग की इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।