नया भोजपुर पैक्स बैंक में लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक के कथित गबन का मामला सामने आने के बाद सहकारिता विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। वर्षों से ग्रामीणों की जमा पूंजी अचानक डूबने की कगार पर पहुंच गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पैक्स अध्यक्ष, ब्रांच मैनेजर, और दो बैंक एजेंट समेत अन्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं।