मझोली: कटाव धाम में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, नदी में स्नान कर की पूजा-अर्चना
मझौली के कटाव धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार सुबह 10:00 बजे से ही आस्था का सैलाब नजर आया। यहां पर भक्तों ने नदी में स्नान कर धाम में पूजन अर्चन की और भगवान का आशीर्वाद दिया। गौरतलब है कि हर साल कटाव धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है और नदी में स्नान करने के बाद श्रद्धालु पूजा अर्चन कर दान पुण्य करते हैं।