नौतनवा: छठ पर्व को लेकर नौतनवा थानाध्यक्ष ने की बैठक
छठ पर्व के दृष्टिगत थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने रविवार को 4 बजे नौतनवा थाने में मातहतों के साथ बैठक की। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करा उन्होंने पुलिसकर्मियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए।थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ में कोई खलल न उत्पन्न होने पाए इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।