रींगस में दो डंपर चोरी का प्रयास, चाबी टूटने से टली वारदात रींगस शहर में अज्ञात चोरों ने दो डंपरों को चुराने का प्रयास किया, हालांकि दोनों डंपरों के लॉक में चाबी टूट जाने से बड़ी चोरी की वारदात टल गई। चोरों ने डंपरों की केबिन के शीशे तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना मठ मंदिर के पास स्थित फ़ौजी मार्केट क्षेत्र की है। जहां खड