तोरपा: तोरपा मेन रोड पर ट्रेलर ने सवारी ऑटो और विद्युत ट्रांसफार्मर को पीछे से मारी टक्कर
Torpa, Khunti | Nov 2, 2025 तोरपा मेन रोड मे सवारी ऑटो और विद्युत ट्रांसफार्मर को ट्रेलर ने लुढ़कर पीछे से मारा टक्कर। पूरे मामले को लेकर बताया कि की टेलर का चालक हैंड ब्रेक लगाकर में रोड में फल की खरीदारी के लिए उतरा था। इसी दौरान बिना चालक वाहन लुढ़क गया और। घटना हो गई।