चानन: चानन क्षेत्र में भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ छठ पर्व शांतिपूर्ण संपन्न
मंगलवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ पर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हुआ. अनुष्ठान के अंतिम दिन मंगलवार को तड़के से ही चानन क्षेत्र में छठ घाटों पर छठ व्रती एवं श्रद्धालु डाला दौरा लेकर पहुंचने लगे. पूर्वाह्न 6:15 बजे भलुई छठ घाट पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. चानन एवं बन्नू बगीचा थाना क्षेत्र में पुलिस एवं CAPF जवान मुस्तैद नजर आए.