छीपाबड़ौद स्थित हरनावदा जागीर लहसुन मंडी में लहसुन के भाव मजबूत बने रहे। इस दौरान मंडी में आवक में कमी दर्ज की गई। मंडी में देसी लहसुन की बेस्ट क्वालिटी और फुल गोला माल 12,300 रुपए से लेकर 16,700-16,900 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। वहीं, एवरेज क्वालिटी का भाव 9,605 रुपए से 11,500-11,710 रुपए प्रति क्विंटल रहा। छोटे माल की कीमत 6,535 रुपए से 8,210-9,000 रुपए प