हमीरपुर: बसवारी मार्ग, रमना गांव के पास नर्सरी में चौपहिया वाहन और ऑटो की भिड़ंत, वाहन खाई में गिरे, जख्मी अस्पताल भेजे गए
हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली एरिया के बसवारी मार्ग रमना गांव के पास नर्सरी के यहां चौपहिया व ऑटो में सीधी भिड़ंत ,दोनों वाहन खाई में गिरे । घायलों को एंबुलेंस से मौदहा अस्पताल पहुंचाया गया। चौपहिया सवार वाहन छोड़ भागे। यह दुर्घटना रविवार को सायं छै बजे की है।