बड़ौद: आंकड़ी गांव में जमीनी विवाद को लेकर चार लोगों ने दो लोगों से की मारपीट, बड़ौद पुलिस ने मामला दर्ज किया
बडौद थाने से आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर ग्राम आंकड़ी में फरियादी गोपाल गिर गोस्वामी पिता लालू गिर उम्र 30 वर्ष एवं फरियादी के चचेरे भाई मदन गिर के साथ बाबू सिंह पिता भेरू सिंह,व भेरू सिंह पिता नाथु सिंह,दशरथ सिंह तथा नरवर सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की हे बडौद पुलिस ने फरियादी गोपाल गिर की शिकायत पर ग्राम आंकड़ी