कपासन: कपासन में सब्जी मंडी दोपहर बाद 2 बजे तक रही बंद, व्यापारियों ने सूरज माली के साथ हुई मारपीट के विरोध में रखा बंद
कपासन में सब्जी मंडी दोपहर बाद 2 बजे तक रही बंद, व्यापारियों ने सूरज माली के साथ हुई मारपीट के विरोध में रखा बंद। कपासन सब्जी मंडी में मंगलवार को दोपहर बाद 2 तक व्यापारियों ने अपनू प्रतिष्ठान बंद रखे तथा कपासन कि उपनगरीय बस्ती भूपालखेडा़ निवासी युवक सूरज माली के साथ सोमवार शाम को नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई मारपीट के मामले में विरोध करते हुए मंडी बंद रही।