अशोक नगर में बनारस की थीम पर तैयार किया गया दुर्गा पूजा पंडाल, बना आकर्षण का केंद्र
Sadar, Allahabad | Sep 30, 2025
शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रयागराज के अशोक नगर में बनारस की थीम पर तैयार किया गया दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं और दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है।इस भव्य पंडाल में मानो काशी की गलियों को ही प्रयागराज में उतार दिया गया हो। पंडाल में बनारस के प्रसिद्ध घाट, गली-नुक्कड़, लस्सी की दुकान, गरमागरम कचौरी तलती कड़ाही, मिठाई की दुकान,पान बेचते तक दर्शाया।