हाथरस के नगला प्रहलाद निवासी लक्ष्मण सिंह गुरुवार शाम को करीब चार बजे ट्रक में मुर्गा दाना लेकर आए थे। वह गभाना क्षेत्र में हाईवे दौरऊ मोड़ के पास ट्रक से मुर्गा दाना मैक्स गाड़ी में उतरवा रहे थे। वह मैक्स चालक जहान सिंह के साथ सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी मैक्स का क्लीनर गाड़ी से सामान निकाल रहा था। इसी बीच अचानक मैक्स गाड़ी आगे की ओर बढ़ गई