भुवनेश्वर–कटक कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के कुख्यात ‘कतरीसराय गैंग’ का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बडागड़ा इलाके के एक किराए के मकान से संचालित हो रहे अंतरराज्यीय साइबर ठगी गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह गिफ्ट वाउचर, फर्जी लोन और लॉटरी स्कैम के जरिए देशभर के लोगों को निशाना बनाता था। छापेमारी में