गाडरवारा: श्राद्धपक्ष में गाडरवारा के नागरिक शक्कर नदी तट पर पितरों को श्रद्धापूर्वक जल अर्पण कर रहे हैं
श्राद्ध पक्ष पितृपक्ष में अपने अपने पितरों को पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक जल अर्पन करने हेतु हिन्दु संस्कृति को कायम रखते हुये सैंकड़ो की संख्या में हिन्दु श्रद्धालु गाडरवारा छिड़ावघाट शक्कर नदी तट पर रोज प्रातः छै : बजे से ही एकत्र होकर जल अर्पण कर पुष्प, जौं तिल, कच्चा दूध ., अर्पण कर रहे हैं इसे विधिविधान पूर्वक सम्पन्न करा रहे है।