मंझनपुर: गौकशी मामले में बंद कैदी की कौशाम्बी जेल में तबीयत बिगड़ी, मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद फिर भेजा गया जिला कारागार
नयाब पुत्र मोहम्मद अतहर, निवासी जिला कारागार कौशाम्बी, जो गौकशी के मामले में जेल में निरुद्ध बताया जा रहा है, उसकी तबीयत शनिवार को अचानक बिगड़ गई। करीब दोपहर 12 बजे वह बैरक में बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा उसे उपचार के लिए मंझनपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।