इंदरगढ़: नगर के वार्ड 4 एवं 5 में ढाई करोड़ की लागत से बना नाला सीसी रोड एक साल से अधूरा, जलभराव से मुक्ति का इंतजार
इंदरगढ़ नगर के वार्ड क्रमांक 4 एवं 5 के शीतला माता मंदिर से भान्डैर ढाई करोड़ की लागत से निर्मित 600 मीटर सीसी नाला एवं नाला निर्माण का काम हाई कोर्ट के स्टेड़ने के बाद शुरू किया गया वार्ड वासी अशोक जाटव एवं संतोष जाटव हाई कोर्ट स्ट ले लिया था 1 साल से सीसी रोड एवं नाला निर्माण का काम रुका हुआ था न्यायालय द्वारा तहसीलदार को सीमांकन करनेकी निर्देश दिए थे