गुलाना: समाधान योजना से दस्ताखेड़ी निवासी सौदान सिंह को लाभ, सिंचाई बिल में मिली ₹43 हजार की छूट
गुलाना। मध्य प्रदेश शासन की समाधान योजना का लाभ घरेलू उपभोक्ताओं को मिल रहा है। कनिष्ठ यंत्री मनोज मालवीय ने रविवार दोपहर 3 बजे बताया कि इसी कड़ी में, दस्ताखेड़ी निवासी सौदान सिंह को अपने बकाया सिंचाई बिल में 43 हजार रु की छूट मिली है। सिंचाई बिल 1 लाख 8 हजार रु बकाया था। समाधान योजना का 65 हजार रु जमा किए, जिसके बाद उन्हें 43 हजार रु की छूट का लाभ मिला