मंदसौर में चलते स्कूटर में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
मंदसौर जिले के सुवासरा कस्बे में बुधवार दोपहर एक चलते स्कूटर में अचानक आग लग गई। हादसा सुवासरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने हुआ। गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार, शंकर सिंह नामक व्यक्ति गांव ढाबला भगवान से सुवासरा की ओर जा रहे थे।