उज्जैन: दीपावली की रात श्मशान में सिद्धि और साधना के लिए हुई तंत्र क्रिया
अमावस्या की काली रातें तंत्र साधना के लिए जितनी श्रेष्ठ मानी जाती हैं, कालों के काल महाकल की नगरी को तंत्र मंत्र के लिए उतना ही उपयुक्त स्थान भी माना गया है। यही वजह है कि दीपावली की रात उज्जैन के श्मशान में तंत्र क्रियाएं देखने को मिली हैं। ये तंत्र क्रियाएं यश, वैभव, धनधान्य और वर्चस्व की प्राप्ति के लिए की जाती हैं। मंगलवार सुबह 7:00 बजे आचार्य जयवर्धन