किशनगढ़ रेनवाल के मुडंली बस स्टैंड के समीप चारे से भरे एक टेंपो में बीती रात आग लगने का मामला सामने आया है। चारे से भरे टेंपो में अचानक आग लग जाने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। टेंपो चालक और स्थानीय लोगों ने आज की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।