शहर के आईटीआई के समीप स्थित अभयदाता मंदिर में उमड़ी हजारों भक्तों की भीड़, काले हनुमान जी के दर्शन के लिए लगी लंबी कतार
Raebareli, Raebareli | Oct 21, 2025
मिल एरिया थाना क्षेत्र के,आईटीआई के समीप स्थित अभय दाता मंदिर में,मंगलवार की शाम को काले हनुमान के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उम्र पड़ी,जिसको लेकर भारी संख्या में,पुलिस बल भी तैनात करना पड़ा है।मिल एरिया थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया है।कि भीड़ ज्यादा होने के चलते यहां पर,पुलिस बल को तैनात किया गया है। जिससे किसी को दिक्कत न हो।